IPL 2020: MS Dhoni arrives in Chennai, gets roaring reception from CSK. Chennai Super Kings have got their captain back in the den. MS Dhoni arrived in Chennai on Sunday to begin preparations for Indian Premier League IPL 2020. The upcoming edition of IPL will also mark MS Dhoni's return to competitive cricket after close to 8 months of absence. Chennai Super Kings posted a photo of MS Dhoni from the airport in Chennai.
आईपीएल 2020 का आगाज 29 मार्च से होना है और इस टूर्नामेंट की शुरुआत गत चैंपियन मुंबई इंडियंस चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पहला मैच खेलकर करेगा...आईपीएल 2020 के लिए कई टीमों के खिलाड़ियों ने तैयारी करनी शुरु कर दी है...वहीं चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आज चेन्नई पहुंच गए हैं...कल यानी 2 मार्च से चेन्नई सुपरकिंग्स का ये करिश्माई कप्तान एमए चिदंबरम स्टेडियम में टीम के कुछ अन्य खिलाड़ियों के साथ ट्रेनिंग करेगा...धोनी की एयरपोर्ट पहुंचने की फोटो खुद चन्नेई सुपर किंग्स ने अपने अधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट की है...
#IPL2020 #MSDhoni #ChennaiSuperKings